ब्रिटेन की अदालत ने नशे की हालत में एक महिला से रेप के दोषी 20 वर्षीय एक भारतीय छात्र को 6 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई है.
छात्र नशे की हालत में एक महिला को अपने घर लेकर आया और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था.
जांच के दौरान पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में छात्र प्रीत वीकल एक महिला को अपनी बाहों में समेटे हुए कार्डिफ सेंटर से ले जाते हुए दिखा.
ब्रिटेन की साउथ वेल्स पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वाकार कर लिया था. इसके बाद ही उसे 6 साल और 9 महीने कैद की सजा सुनाई गई.
साउथ वेल्स पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि विकल ने बलात्कार के आरोप को स्वीकार कर लिया और उसे एक युवा अपराधी संस्थान में छह साल और नौ महीने की सजा सुनाई गई.
बताया गया कि इंजीनियरिंग का छात्र विकास कार्डिफ सिटी सेंटर में दोस्तों के साथ नाइट आउट के दौरान महिला से मिला. डिटेक्टिव कॉन्स्टेबल निक वुडलैंड ने कहा, "इस तरह के अजनबी हमले कार्डिफ में बेहद असामान्य हैं, लेकिन प्रीत विकल एक खतरनाक व्यक्ति था." पूछताछ में आरोपी ने बताया कि "उसने एक नशे में धुत और लाचार युवती का फायदा उठाया, जो अपने दोस्तों से अलग हो गई थी."
अभियोजक मैथ्यू कोबे ने कहा कि विश्वविद्यालय का छात्र पीड़िता की सहमति के बिना उसे अपने कमरे में लेकर गया.
अधिकारियों ने सीसीटीवी की व्यापक छानबीन की और यह फुटेज देखा. साथ ही पीड़ित के साथ एक इंस्टाग्राम मैसेज भी देखा जिसमें दोनों के बीच बातचीत है. इसके बाद ही छात्र को गिरफ्तार किया गया.