भारत में बुलडोजर से ध्वस्त किए जा रहे अवैध निर्माणों और इसपर हो रही राजनीति की गूंज युनाइटेड किंगडम में सुनाई दी है. युनाइटेड किंगडम की सांसद Nadia Whittome ने ब्रिटिश संसद में सवाल किया है कि क्या प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ( British PM Boris Johnson ) के हालिया भारतीय दौरे ने देश में बुलडोजर से ढहाए जा रहे निर्माणों की कार्रवाई को जायज ठहराने में मदद की? व्हिटहोम का इशारा जॉनसन की उन तस्वीरों की ओर था, जो उन्होंने गुजरात की JCB Factory में खिंचवाई थी.
व्हिटोम ने साफ शब्दों में कहा कि भारत दौरे पर जॉनसन ने वडोदरा की फैक्ट्री में बुलडोजर ( Vadodara JCB Factory ) पर सवार होकर तस्वीरें खिंचवाईं. इसके एक दिन बाद ही बीजेपी के नेतृत्व वाले नगर निगम ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में निर्माणों को ढहाने की कार्रवाई की. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद, यह कार्रवाई की गई. ढहाए गए ज्यादातर निर्माण मुस्लिमों के थे.
16 अप्रैल को जहांगीरपुरी सांप्रदायिक झड़पों के चार दिन बाद ये कार्रवाई हुई. जहांगीरपुरी हिंसा में आठ पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए थे.
व्हिटोम ने गुरुवार को कहा, "कई दूसरे भारतीय राज्यों की सरकारों ने भी ऐसी ही कार्रवाई की है. उन्होंने सख्ती से कहा- “मैं फिर से पूछती हूं, क्या प्रधानमंत्री जॉनसन ने भारतीय पीएम संग मुलाकात में इस मुद्दे को उठाया था? अगर नहीं, तो क्यों नहीं? और क्या मंत्री यह स्वीकार करेंगे कि प्रधानमंत्री की भारत यात्रा ने भारत में बीजेपी सरकार के काम को वैधता देने का काम किया है?”
ये भी देखें- Bulldozer Drive in Delhi: दिल्ली के 5 इलाकों में चला बुलडोजर...अब शाहीन बाग की बारी!