Boris Johnson India Visit: ब्रिट्रेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपनी दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को भारत पहुंचे. ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) पहुंच चरखा चलाया. उनके काफिले का स्वागत ढोल, बांसुरी और तालियों की गड़गड़ाहट से किया गया. यहां उनका प्रमुख व्यापारिक समूह के नेताओं के साथ मिलने का भी कार्यक्रम है.
गुजरात दौरे पर वड़ोदरा (Vadodra, Gujarat) में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बुलडोजर (Bulldozer plant) के प्लांट का उद्घाटन करेंगे. ये यूनिट ब्रिटिश मूल की कंपनी JCB का है, जो बुलडोजर समेत कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के दूसरे उपकरण बनाती है.
बोरिस जॉनसन 22 अप्रैल यानी शुक्रवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे. दोनों नेता UK व भारत की रणनीतिक रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे. इसका उद्देश्य इंडो-पैसिफिक में घनिष्ठ साझेदारी को बढ़ावा देना और सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विज्ञान, स्वास्थ्य, तकनीकी के क्षेत्र में निवेश की घोषणा कर सकते हैं. ब्रिटेन का लक्ष्य है साल 2035 तक अपने व्यापार को 36.5 अरब डॉलर बढ़ाना है.
यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच Boris Johnson आ रहे हैं भारत, गुजरात से शुरू होगा दौरा
भारत पहुंचने से पहले ब्रिट्रेन के प्रधानमंत्री ने भारत के साथ फ्री ट्रेड डील के रिटर्न गिफ्ट के तौर पर भारतीयों के लिए ज्यादा से ज्यादा वीज़ा जारी करने के संकेत दिए हैं. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं हमेशा से ही प्रतिभाशाली लोगों के यूके आने का पक्षकार रहा हूं. भारतीयों में गजब का टैलेंट हैं. हमारी अर्थव्यवस्था में ऐसे लोग की कमी है.