जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले में रविवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी जावेद मट्टू के भाई रईस मट्टू ने अपने घर में तिरंगा फहराया. राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद रईस मट्टू ने कहा कि मैंने दिल से तिरंगा लहराया है... हम पर किसी का कोई दबाव नहीं है, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा. मट्टू ने इस दौरान पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली राजनीतिक पार्टियों में इच्छाशक्ति की कमी थी क्योंकि तब 14 अगस्त से पहले दो-तीन दिन दुकानें बंद रहती थीं लेकिन अब पूरा बाजार खुला रहता है. वहीं हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी हुसैन के परिवार ने भी घाटी के किश्तवाड़ जिले में अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
Himachcal Pradesh Rains: हिमाचल में आफत की बारिश: अब तक 21 की मौत, सीएम ने की घर में रहने की अपील