जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में बुधवार देर रात पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में BSF के एक जवान के घायल होने की खबर है. बीएसएफ के जवान के घायल होने की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.
घायल जवान को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया.
अधिकारी के मुताबिक, सांबा में सीमा चौकियों को निशाना बनाकर पाकिस्तानी रेंजर्स ने गोलीबारी की और जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिछले 24 दिनों में संघर्ष-विराम उल्लंघन की ये तीसरी घटना है.
एक बयान के मुताबिक, पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का BSF के जवानों ने भी माकूल जवाब दिया.
ग्रामीण लोगों के मुताबिक रात करीब 12.20 बजे गोलीबारी शुरू हुई और इसके बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है.
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के मंत्री के काफिले पर पथराव, वायरल हो रहा Video