BSF के जवानों ने अमृतसर (amritsar) के दो जगहों पर ड्रोन (pakistani drone) के जरिए भेजी गई हेरोइन की खेप जब्त की है वहीं एक जगह पर एक ड्रोन को मार गिराया और एक तस्कर को भी पकड़ा है. उसके पास से 3.2 किलो हेरोइन बरामद की गई है. जवानों ने दूसरी जगह पर हेरोइन की एक और खेप बरामद की है. तस्कर से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. सीमा सुरक्षा बल के DIG संजय गौर के मुताबिक शनिवार देर रात अटारी बॉर्डर के करीब पुल मोरां में 22वीं बटालियन के जवान गस्त पर थे. इस दौरान रात करीब 9.35 बजे ड्रोन के आने की आवाज सुनाई दी. कुछ देर बाद ड्रोन की आवाज बंद हो गयी. जवानों को शक हुआ और उन्होने तुरंत इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.
UPSC Rank Controversy: सिविल सेवा परीक्षा में धोखाधड़ी का आरोप, आयशा-तुषार पर होगी सख्त कार्रवाई
बीएसएफ के मुताबिक उनकी नजर एक व्यक्ति पर पड़ी जो जवानों को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था. जवानों ने उसे तुरंत पकड़ लिया और जब खेप की जांच की गई तो उसका कुल वजन 3.5 किलोग्राम था.