Bidhuri Case: बीएसपी सांसद दानिश अली ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है. दानिश अली ने दावा किया कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी के मामले में उन्हें आरोपी बनाने का प्रयास हो रहा है, जबकि वो पीड़ित हैं. अली ने ओम बिरला से यह आग्रह भी किया कि वह 21 सितंबर की लोकसभा कार्यवाही का वीडियो फुटेज निकलवाएं और उसे विशेषाधिकार समिति के सदस्यों के बीच प्रसारित करें. बीएसपी सांसद ने कहा कि इससे झूठ का पर्दाफाश हो सकेगा और असली दोषी की पहचान कर मामले को स्पष्ट करने में मदद मिलेगी.
बता दें कि लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को सात दिसंबर को तलब किया है. समिति ने 7 दिसंबर को मौखिक साक्ष्य देने के लिए दानिश अली को भी बुलाया है. बिधूड़ी से कहा गया है कि वह बसपा सांसद समिति के सामने पेश होने के बाद उसी दिन पेश हों.
Mizoram Election Result 2023: मिजोरम में मतगणना की तारीख बदली, अब 4 दिसंबर को होगी काउंटिंग