रूस-यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच भारत ने पहली बार कड़ी प्रतिक्रिया जताई है वो भी विदेश मंत्री के स्तर पर. बुधवार को लोकसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि 'खून बहाकर, मासूमों को मारकर कोई समाधान नहीं निकल सकता है. इस मुद्दे का हल बातचीत से निकालना चाहिए. जयशंकर ने कहा कि हम बूचा में हुई हत्याओं की कड़ी निंदा करते हैं. यह एक अत्यंत गंभीर मामला है, हम स्वतंत्र जांच के आह्वान का समर्थन करते हैं.
यूक्रेन की स्थिति पर लोकसभा में चर्चा के दौरान जयशंकर ने ये बातें कही. जयशंकर ने साफ कहा कि भारत किसी भी संघर्ष के खिलाफ है. भारत अगर किसी का साइड लेगा, तो वो शांति का होगा. विदेश मंत्री ने कहा कि हमारा मानना है कि खून एवं रक्तपात और निर्दोष लोगों के मारने से किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता. आज के समय में किसी भी विवाद का हल निकालने का सही तरीका बातचीत एवं कूटनीति है.