Budget 2022: मोदी सरकार एक फरवरी को आम बजट पेश करने वाली है. ऐसे में देश के टैक्सपेयर्स को इस बार वित्त मंत्री से बड़ी उम्मीदें है. चर्चा है कि इस बार बजट में नौकरीपेशा लोगों को बड़ा फायदा दिया जा सकता है. खासकर उन लोगों को जो कोरोना महामारी के बीच वर्क फ्रॉम होम (Work from home) की कंडिशन में हैं. माना जा रहा है कि 'वर्क फ्रॉम होम' से नौकरीपेशा का खर्च काफी बढ़ गया है. इंटरनेट-ब्रॉडबैंड, टेलीफोन, फर्नीचर और बिजली का बिल पहले के मुकाबले ज्यादा है. पहले ऑफिस इंफ्रास्ट्रक्चर में इन सब खर्च की बचत होती थी. इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी बजट में नौकरीपेशा को सरकार से वर्क फ्रॉम होम अलाउंस (Work from home allowance) की सौगात मिल सकती है.
टैक्स सर्विसेज और फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी Deloitte India ने सरकार से सिफारिश की है कि बजट में घर से काम कर रहे कर्मचारियों को 50,000 रुपये के वर्क फ्रॉम होम अलाउंस के रूप में अतिरिक्त डिडक्शन का लाभ मिलना चाहिए. डेलॉएट ने ब्रिटेन में वर्क फ्रॉम होम कल्चर का जिक्र किया. वहीं इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने भी मांग रखी है कि सरकार को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 16 के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन (Standard Deduction) की लिमिट को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर देना चाहिए.