संसद में बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने इनकम टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की करण का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि महामारी के करण जनता पर पहले से ही दबाव है. ऐसे में पिछले साल ही पीएम ने टैक्स का बोझ नहीं बढ़ाने आदेश का दिया था. वहीं पीसी के दौरान उन्होंने किसानों की आय शहद के करोबार के जरिए बढ़ाने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि पब्लिक इंवेस्टमेंट के जरिए देश में रोजगार के अधिक अवशर पैदा होंगे.