Evening News Brief: 1 क्लिक में बुधवार की TOP 10 खबरें
1-बजट के बाद बोलीं निर्मला सीतारमण, 'नई टैक्स व्यवस्था ज्यादा आकर्षित'
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala sitharaman) ने मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट(Budget 2023) पेश किया. बजट पेश करने के बाद प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है. सरकार किसी को भी नए रिजीम में आने के लिए फोर्स नहीं कर रही है. हर किसी के पुरानी रिजीम में रहने के अपने कारण हो सकते हैं.
2- Budget 2023: नौकरीपेशा लोगों को बजट में बड़ी राहत, 7 लाख रुपये के इनकम पर कोई टैक्स नहीं
वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट में टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी राहत का एलान किया. अब नई इनकम टैक्स(Incom Tax) रिजिम के तहत 7 लाख रुपये तक के आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा जो अब तक 5 लाख रुपये था.
3- Budget 2023: वित्त मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों को दी बड़ी सौगात, मिला बड़ा सहारा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट (Budget 2023)में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़े ऐलान किए. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए अधिकतम जमा की सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये की जाएगी.
4-Budget 2023: बजट में महिलाओं को मोदी सरकार ने दिया तोहफा, शुरू होगी ये स्कीम
बजट 2023 में महिलाओं(Woman) के विकास के लिए खास ध्यान रखा गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की जाएगी. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा. महिलाओं के इस स्पेशल स्कीम के तहत अब महिला या लड़की के नाम पर 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकेगा.
5-Budget 2023: सिगरेट मंहगी, इलेक्ट्रिक वाहन, मोबाइल सस्ते होंगे
बजट 2023-24 में सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया. इससे सिगरेट मंहगी हो जाएगी. वहीं वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाली लिथियम ऑयन बैटरियों पर सीमा शुल्क को घटाकर 13 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया. जिससे इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे. इसके अलावा मोबाइल, टेलीविजन, चिमनी विनिर्माण के लिए भी सीमा शुल्क में राहत दी गई है.
6- Budget 2023: पीएम मोदी बोले- 'गांव, गरीब और किसानों का रखा गया ध्यान
आम बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि इसमें गांव, गरीब और किसानों का ध्यान रखा गया. उन्होंने कहा कि इस बजट में मिडिल क्लास का भी खास ध्यान रखा गया है. प्रधानमंत्री ने कहा, इस बजट से विकसित भारत का सपना पूरा होगा.
7- Budget 2023: कांग्रेस का सरकार पर तंज, चुनावी बजट दिया करार
केंद्रीय बजट पर पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे(Mallikarjun Kharge) ने कहा कि दो-चार राज्य के चुनाव को देखकर यह बजट पेश किया गया है. ये जुमला बजट है. महंगाई को रोकने के लिए इस बजट में कुछ नहीं है. रोजगार के लिए इस बजट में कुछ नहीं है.
8-बाजार को पंसद नहीं आया बजट, 158 अंकों की बढ़त के साथ हुआ सेंसेक्स
केंद्रीय बजट से बाजार को काफी उम्मीदें थी. बाजार खुलते समय सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने शानदार शुरुआत की. लेकिन कारोबार समाप्त होने पर सेंसेक्स 158.18 अंक की मामूली तेजी के साथ 59,708.08 अंक पर और निफ्टी 45.85 अंक के नुकसान के साथ 17,616.30 अंक पर बंद हुआ.
9-जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हिमस्खलन से तबाही, 2 विदेशी नागरिकों की मौत
कश्मीर में बारामूला जिले के गुलमर्ग स्थित स्की रिजॉर्ट में अफरवत चोटी पर बुधवार को हिमस्खलन की चपेट में आने से दो विदेशी नागरिकों की मौत हो गई. हिमस्खलन तब हुआ जब स्कीयरों का एक समूह, जिसमें ज्यादातर विदेशी शामिल थे, क्षेत्र में स्कीइंग कर रहे थे
10-IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले तगड़ा झटका लगा है. नागपुर में 9 से 13 फरवरी के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नहीं खेलेंगे. वो उंगली की चोट से जूझ रहे हैं.