वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आखिरकार अपने अंतिम पूर्ण बजट (Union Budget) में मिडिल क्लास (Middle Class) को बड़ी राहत दे ही दी. इनकम टैक्स की पुरानी व्यवस्था को खत्म करते हुए नए स्लैब का ऐलान किया गया है. जिसके मुताबिक 7 लाख रुपये तक आय पर कोई टैक्स (Tax) नहीं देना होगा जो अब तक 5 लाख रुपये था. पहले समझते हैं कि क्या बदलाव हुआ है?
नए टैक्स सिस्टम की अनाउंसमेंट (Tax System Announcement) के बाद 3 से 6 लाख तक की सालाना आय पर 5%, 6 से 9 लाख की आय पर 10%, 9-12 लाख तक 15%, 12-15 लाख तक 20% और 15 लाख से ज्यादा सालाना आय पर 30% टैक्स लगेगा.
नई व्यवस्था के मुताबिक 8 लाख रुपये तक की आय पर हम टैक्स में 11, 800 रुपये, 9 लाख रुपए तक आय पर 17, 400 रुपये तो 10 लाख रुपए आय पर 18 हजार रुपये, 12 लाख की तक की आय पर 29,600 रुपये और 15 लाख रुपए या उससे अधिक की आय पर 45 हजार रुपए तक का फायदा होगा.