Union Budget 2023: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) 1 फरवरी को बजट वाले दिन झूम उठे. सेंसेक्स 60 हजार के पार पहुंच गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) के बजटीय भाषण की शुरुआत होते ही तेजी और बढ़ी, और सेंसेक्स 600 अंक ऊपर 60,156.17 के लेवल तक चला गया. इसी दौरान निफ्टी में भी 144.30 अंक की तेजी दिखाई दी और वह 17,806.45 के स्तर पर जा पहुंची.
12 बजकर 56 मिनट पर सेंसेक्स 60,686.52 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. साफ है कि बढ़त वित्त मंत्री के भाषण के बाद भी बनी हुई थी.
सेंसेक्स के शेयरों में ICICI बैंक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, HDFC, HDFC बैंक, टाइटन और NTPC शुरुआती कारोबार में बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. वहीं ITC, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और लार्सन एंड टुब्रो में गिरावट देखी गई.
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में था.
ये भी देखें- India's Union Budget Facts: अंग्रेजों ने कब शुरू किया रेल बजट, कब आया सबसे छोटा बजट! जानें रोचक किस्से