वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय अंतरिम बजट पेश किया. बजट पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया. निर्मला सीतारमण ने कहा कि, "40 हजार रेलवे डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा और 2 प्रमुख आर्थिक रेल कॉरिडोर बनाए जाएंगे...केंद्र का लक्ष्य रेलवे-समुद्र मार्ग को जोड़ने का भी है."
निर्मला सीतारमण बोलीं कि, " केंद्र सरकार लक्षद्वीप के विकास को बढ़ावा देगी और लक्षद्वीप में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा." उन्होंने कहा कि, जनसंख्या पर एक कमेटी का गठन होगा और सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देगी."
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को मोदी सरकार 2.0 का अंतरिम बजट पेश करते हुए ऐलान किया कि, "नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे...सर्वाइकल कैंसर के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देंगे और सरकार 9-14 साल की लड़कियों के टीकाकरण पर ध्यान दिया जाएगा."
Budget 2024: निर्मला सीतारमण बोलीं- 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य