Budget 2024: शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, "वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नरेन्द्र मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश किया है."
मुंबई से सटे रायगढ़ जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि, " वित्त मंत्री सीतारमण का कहना है कि बजट चार “जातियों” -गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर केंद्रित है...सरकार को आखिरकार एहसास हुआ कि देश में ये चार तरह के लोग हैं."
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने अपना आखिरी बजट पेश किया... वित्त मंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने बहुत भारी मन से ऐसा किया और आखिरी बजट पेश किया.’
इसे भी पढ़ें- Budget 2024: 'चार स्तंभों को मजबूत करेगा ये बजट', PM मोदी का अंतरिम बजट को लेकर दावा