Yogendra Yadav on Union Budget: किसान नेता (Farmer Leader) योगेंद्र यादव देश के आम बजट से नाखुश हैं. उनका कहना है कि किसान आंदोलन के सामने हार चुकी सरकार तिलमिलाई हुई है और वो किसानों से बदला लेना चाहती है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों को 40 हजार करोड़ का नुकसान है. वहीं उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के मामले पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 6 साल पुराना वादा नहीं पूरा कर सकी.
ये भी पढें: बजट के बहाने केंद्र पर हमलावर हुआ विपक्ष, बताया- गरीब पर मार
योगेंद्र यदाव ने आगे कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmla Sitaraman) को देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कि किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर सदन में कुछ नहीं कहा. बता दें कि देश का आम बजट वित्त मंत्री ने मंगलवार को सांसद में पेश किया. जिसके बाद सरकार बजट को लकेर विपक्ष के निशाने पर है.