Budget session: संसद में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि हमारी वित्त मंत्री (Finance minister) भी एक महिला हैं. वह कल देश के सामने एक और बजट पेश करेंगी. आज की वैश्विक परिस्थितियों में भारत ही नहीं पूरी दुनिया की नजर भारत के बजट पर है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि अस्थिर वैश्विक आर्थिक स्थिति के बीच, भारत का बजट आम नागरिकों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेगा. उन्होंने कहा कि उन्हें दृढ़ विश्वास है कि निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) उन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी प्रयास करेंगी.
यह भी पढ़ें: Parliament Budget Session: 'देश में बिना डरे काम करने वाली सरकार', बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू
पीएम मोदी ने कहा कि 'भारत पहले, नागरिक पहले' की सोच को लेकर हम संसद के इस बजट सत्र को आगे बढ़ाएंगे. मुझे उम्मीद है कि विपक्षी नेता संसद के समक्ष अपने विचार रखेंगे.