राहुल गांधी के लंदन में दिए गया बयान और अडानी मुद्दे पर विपक्ष की तरफ से JPC की मांग ने संसद को ठप कर दिया है. शुक्रवार को लगातार 5 वें दिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही सोमवार तक के लिए स्थगित हो गई. BJP का कहना है कि जबतक राहुल गांधी माफी नहीं मांग लेते वो विरोध करते रहेंगे.
वहीं विपक्षी दलों के नेताओं ने अडानी विवाद और जेपीसी की मांग को लेकर संसद में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि BJP के पास कोई मुद्दा नहीं है और वो अडानी मामले, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को छुपाने के लिए हंगामा कर रहे हैं.