Budget Session: संसद में बजट सत्र के दौरान शनिवार को राम मंदिर पर नियम 193 के तहत चर्चा होगी. इसके लिए चार घंटे का समय निर्धारित किया गया है.
केंद्र सरकार कल यानी शनिवार को दोनों सदनों में राम मंदिर पर चर्चा कराएगी. संसद में सीधे राम मंदिर पर चर्चा नहीं हो सकती है, इसलिए इसके लिए एक बिल लाएगी.
इस बीच बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा और राज्यसभा सासंदों को व्हिप जारी कर संसद में मौजूद रहने का आदेश दिया है. इस बीच माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी कल शाम 5 बजे संसद भवन में लोकसभा में फेयरवेल स्पीच दे सकते हैं.