कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader rahul gandhi) के लंदन (London) में दिए बयान पर सोमवार को संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के बयान पर जमकर बवाल काटा और उनसे माफी की मांग की.
इसी कड़ी में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister rajnath singh) ने कहा कि राहुल ने देश के बदनाम किया है तो पीयूष गोयल (Piyush goyal) बोले कि भारत लोकतंत्र की जननी है और राहुल ने बयान देकर देश की गरिमा को गिराया है. बीजेपी नेता गिरिराज ने कहा कि राहुल के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए. केंद्र के आरोपों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले कि हां ये सही है कि देश में लोकतंत्र नहीं बचा.