दिल्ली के कई इलाकों में बुलडोजर एक्शन होने वाला है. इसके लिए MCD ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. इसके अनुसार, 9 मई को शाहीन बाग में बुलडोजर चलाया जाएगा. राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से बुलडोजर एक्शन में है...SDMC ने बकायदा इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया है.. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (South Delhi Municipal Corporation) के इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान 13 मई तक चलेगा...जिसकी शुरुआत बुधवार को एमबी रोड और करणी सिंह शूटिंग रेंज और उसके आसपास के इलाकों से हुई. दोपहर एक बजे तक तुगलकाबाद के कई इलाकों में बुलडोजर का कहर दिखा...अब आपको बताते है कि 8 दिनों तक चलने वाले इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में किस दिन कहां चलेगा बुलडोजर
5 मई- कालिंदी कुंज मुख्य मार्ग: कालिंदी कुंज पार्क से जामिया नगर पुलिस स्टेशन
6 मई- श्रीनिवासपुरी प्राइवेट कॉलोनी से ओखला रेलवे स्टेशन गांधी कैंप
9 मई- शाहीन बाग जी ब्लॉक से जसोला और जसोला नाले से कालिंदी कुंज पार्क
10 मई- न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से बौद्ध धर्म मंदिर और गुरुद्वारा रोड में और उसके आसपास.
11 मई- लोधी कॉलोनी, मेहरचंद मार्केट और साईं मंदिर के आसपास
12 मई- दिनसेन मार्ग इस्कॉन मंदिर मार्ग और उसके आसपास
13 मई- खड्डा कॉलोनी
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
SDMC ने इलाकों के लोगों को बकायदा नोटिस जारी कर कहा है कि वे अतिक्रमित जमीन तुरंत खाली कर लें. बुलडोजर एक्शन के लिए SDMC ने अतिरिक्त पुलिस फोर्स की भी मांग की है. नोटिस में महिला पुलिस फोर्स की भी मांग की गई है. SDMC ने प्रशासन से सहयोग मांगा हैं ताकि किसी भी अनहोनी को पहले ही रोका जा सके.
बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर एक यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी. इस झड़प में पुलिसवाले और कई आम नागरिक घायल हुए थे. इसके ठीक बाद जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चला था. बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया और अदालत ने कार्रवाई पर रोक लगा दी.
ये भी पढ़ें: Jodhpur Violence: जोधपुर हिंसा मामले में 97 उपद्रवी गिरफ्तार, गहलोत बोले- ये राजस्थान है UP नहीं