Prayagraj Bulldozer Action: 10 जून को प्रयागराज में हिंसक प्रदर्शन और बवाल के बाद यूपी प्रशासन ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. इसी कड़ी में रविवार को जावेद पंप (Javed Pump) के घर बुलडोजर चला, जिनका नाम हिंसा (Violence) भड़काने में एक अहम आरोपी की तरह सामने आया है. लेकिन, प्रशासन के इस बुलडोजर कार्रवाई के बाद एक बार फिर कई सवाल उठ रहे हैं. जावेद की बेटी सुमैया का दावा है कि जिस मकान को गिराया गया वो तो मेरे पिता के नाम भी नहीं था. वो मकान मेरे नाना ने मेरी मां (Mother) को गिफ्ट किया था. सुमैया ने कहा कि मेरे पिता की कमाई से ना तो जमीन खरीदी गई थी ना ही मकान बना था.
ये भी पढ़ें: कौन हैं Afreen Fatima जिसके घर पर चला बुलडोजर, जानें पूरी कुंडली, क्या हैं JNU कनेक्शन?
पिता पर हिंसा के आरोपों पर क्या बोलीं सुमैया?
साथ ही सुमैया ने पिता पर लगे हिंसा भड़काने के आरोपों पर कहा कि शुक्रवार को जब हिंसा हुई तो मेरे अब्बू नमाज के बाद सीधे घर आए थे. फोन पर लोगों को किसी भी तरह के हिंसक प्रदर्शन के लिए मना कर रहे थे.
जावेद के वकील ने क्या कहा?
वहीं जावेद के वकील ने भी कहा कि जावेद मोहम्मद मेरे काफी पुराने दोस्त हैं और उन्होंने हमेशा इस शहर की अमन-शांति के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने अनाधिकृत तौर पर उनके पत्नी के नाम पर दर्ज मकान को गैरकानूनी ढंग से गिराया है. उन्होंने कहा कि हमने प्रयागराज पुलिस व विकास प्राधिकरण की मनमानी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका डाली है और आगे तक लड़ाई लड़ेंगे.