राजधानी दिल्ली (Delhi) में MCD का बुलडोजर (Bulldozer) गुरुवार को मदनपुर खादर में चला. यहां टीम ने अवैध रूप से बनी एक तीन मंजिला इमारत को ध्वस्त कर दिया. इससे गुस्साए लोगों ने MCD की टीम पर पथराव कर दिया, इसमें कई कर्मचारी और पुलिस वाले घायल हुए हैं. MCD की कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
इस पूरे मामले पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन में आप विधायक अमानतुल्ला खान भी शामिल थे जिन्हें अन्य प्रदर्शनकारियों के साथ हिरासत में लिया गया. इस बीच आप विधायक ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘‘दिल्ली पुलिस ने मुझे गिरफ़्तार कर लिया है. मुझे क़ैद कर सकते हैं, मेरे हौसलों को नहीं.’’
पीटीआई की खबर के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने आप विधायक अमानतुल्ला खान और अन्य को समर्थकों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अभियान का विरोध करने पर हिरासत में लिया है. हमने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है ताकि सुनिश्चित कर सकें कि कोई बुरी घटना नहीं हो.’’
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि AAP विधायक पिछले दिनों शाहीन बाग भी पहुंचे थे जब अवैध निर्माण गिराने के लिए बुलडोजर आया था. उस दिन काफी बवाल हुआ था और एमसीडी की कार्रवाई पर भी सवाल उठे थे. इस अतिक्रमण विरोधी अभियान को कथित तौर पर बाधित करने के आरोप में अमानतुल्ला खान और उनके समर्थकों के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक नई कार्रवाई नगर निकाय द्वारा अप्रैल के मध्य में शुरू किए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Masjid News: ज्ञानवापी मस्जिद का दोबारा सर्वे होगा, कोर्ट कमिश्नर बने रहेंगे