यूपी और MP के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी बुल्डोजर चलेगा. BJP शासित NDMC ने हनुमान जयंती पर हुई हिंसा से प्रभावित जहांगीरपुरी (Jahangirpur) में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का फैसला लिया है. इसके लिए निगम ने बकायदा DCP को पत्र लिखकर 400 पुलिसकर्मियों की मांग की है. जिसमें महिला और पुरुष दोनों पुलिसकर्मी शामिल होंगे. ये अभियान बुधवार और गुरुवार को सुबह 9.30 बजे से चलेगा.
दरअसल मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Kumar Gupta) की ओर से उत्तरी दिल्ली नगर निगम आयुक्त और महापौर को पत्र लिखकर जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की गई थी. माना जा रहा है कि इसी के बाद NDMC ने ये फैसला लिया. उत्तरी दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है.
आपको बता दें, बीते शनिवार को हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी जिसमें आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गये. थे पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों पर NSA भी लगा चुकी है.