दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ भारी हंगामे के बाद बुलडोजर (Bulldozer) को वापस लौटा दिया गया. दरअसल, सोमवार को अवैध कब्जे के खिलाफ एक्शन लेने के लिए जब MCD के बुलडोजर पहुंचे तो खूब बवाल मचा. लोग इस कार्रवाई के खिलाफ बुलडोजर के आगे ही बैठ गए, जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों में स्थानीय नेताओं के साथ ही महिलाएं भी शामिल हुई. लोगों ने इसे राजनीति से प्रेरित एक्शन बताया और कहा कि इस मामले में पहले कोई नोटिस भी नहीं दिया गया.
वहीं, लोगों के विरोध को देखते हुए CRPF की एक कंपनी अतिरिक्त दिल्ली पुलिस के साथ लॉ एंड ऑर्डर के लिए लगाई गई थी. इसके अलावा दिल्ली पुलिस के भी जवान भारी संख्या में तैनात थे.
AAP विधायक का बयान
इस बीच शाहीन बाग पहुंचे AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने भी अतिक्रमण का विरोध किया. उन्होंने कहा- MCD बताए कहां अतिक्रमण हुआ. उनका कहना है कि वो यहां ये देखने आए हैं कि लोगों के अतिक्रमण हटा लेने के बावजूद MCD को कहा अतिक्रमण दिख रहा है...
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
दूसरी तरफ बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई. जिसके बाद कोर्ट ने भी इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब मामला कोर्ट में था तो फिर बुलडोजर क्यों पहुंचा?