अब उत्तर प्रदेश के मेरठ में माफिया पर योगी का बुलडोजर चला है. गुरुवार को प्रशासन ने ढाई लाख के इनामी फरार बदमाश बदन सिंह बद्दो और उसके करीबियों की अवैध संपत्तियों को नेस्तनाबूत कर दिया. बुलडोजर कार्रवाई के दौरान मौके पर खुद एसडीएम और पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद थे. हालांकि प्रशासन की दलीलों को अजय सहगल ने नकार दिया है उनका तर्क है कि ये मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है और कागजों में कहीं भी पार्क का जिक्र नहीं है. सहगल के मुताबिक अधिकारियों को ये बातें बताई गईं थी लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान तक नहीं दिया.
इससे पहले मंगलवार को मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 119 के चौड़ीकरण के लिए प्रशासन ने 100 से अधिक निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था. तब पुलिस-प्रशासन की टीमों के साथ करीब 12 घंटे तक 10 बुलडोजर गरजते रहे. इस दौरान विरोध कर रहे 8 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. एनएचएआई ने कहा ये कार्रवाई उन लोगों पर हुई जिन्हें मुआवजा मिल गया था. बाकी लोगों के मुआवजे का निस्तारण कर 15 दिन बाद फिर बुलडोजर चलेगा..