Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर परिसर में चली गोली, PAC जवान घायल...ये है हादसे की वजह

Updated : Mar 27, 2024 07:59
|
PTI

अयोध्या में श्रीराम मंदिर परिसर की सुरक्षा  में तैनात PAC के कमांडो को गोली लगने की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक परिसर में तैनात कमांडो को उस वक्त AK-47 से गोली लगी जब वो बंदूक की सफाई कर रहे थे. इस हादसे में जवान के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही जा रही है जिसके बाद उन्हें लखनऊ रेफर किया गया. मेडिकल कॉलेज के आपतकालीन चिकित्सा विभाग के प्रभारी डॉ. विनोद कुमार आर्य ने बताया कि गोली कमांडो राम प्रसाद के सीने में बाईं ओर लगी और सीधे पीछे से निकल गई.

जवान को लखनऊ रेफर किया गया

सर्जन की टीम ने पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए कमांडो को लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय रेफर कर दिया गया . राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में लखनऊ की 32 बटालियन पीएसी तैनात की गई है। इसी बटालियन के ए ग्रुप के प्लाटून कमांडर राम प्रसाद (50) कमांडो के पद पर तैनात है. मंगलवार रात करीब आठ बजे परिसर स्थित पीएसी चौकी में कमांडो को संदिग्ध अवस्था में एके-47 की गोली लग गई.मौके पर मौजूद साथी सुरक्षाकर्मियों और परिसर की सुरक्षा में तैनात जवानों ने परिसर में गोली की आवाज सुनी तो हड़कंप मच गया। आसपास के लोग दौड़े और मामले की जानकारी अधिकारियों को दी.

मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने परीक्षण और एक्स-रे कराया तो पता चला कि गोली शरीर के पार हो गई है। इसके बाद सर्जनों की टीम ने जीवन रक्षक प्रक्रिया शुरू की, लेकिन उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया.पुलिस के मुताबिक घायल कमांडो अमेठी जिले के जायस थाना क्षेत्र के अचलपुर गांव का रहने वाला है और करीब छह महीने से राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा ड्यूटी में अयोध्या में तैनात था. पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि चौकी में ही हथियार साफ करने के दौरान गोली लगने से कमांडो घायल हो गया.

Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अमेरिका ने भी दिया बयान, जानें- क्या बड़ी बात कही

Ram Mandir

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?