शुक्रवार को अजमेर (Ajmer) की मशहूर आनासागर झील ( Anasagar Lake) में जिसने भी ये नजारा देखा, वो हैरान हो गया. यहां झील में नोटों की गड्डियां तैरती दिखी. ये नोटों की गड्डिया 2000 हजार रुपये की थी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची. पुलिस ने झील से नोट बाहर निकालकर जब्त कर लिए. यह नोट नकली बताए जा रहे हैं लेकिन इन नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक (Indian Reserve Bank) लिखा होने की बात भी सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-Narendra Modi Europe visit: विदेश दौरे पर थे पीएम मोदी, शॉल पर क्यों मच गया शोर?
गंज थाने के एएसआई बलदेव सिंह ने कहा कि बैंक अधिकारियों से बातचीत करके इस संबंध में आगामी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के अनुसार नोटों के दो हजार के बंडल 30 से 40 है. नोट अत्यधिक गीले होने के कारण पूरी तरह से गल चुके है. सूखने के बाद नोटों की गिनती की जाएगी. वहीं प्रत्यक्षदर्शी की माने तो नोट करोडों रूपये हैं. लगभग 3 से 4 पॉलीथिन बैग में रबड़ से बांध कर झील में नोट फेंके गए हैं. इससे पहले भी आनासागर झील से काफी नोट तैरते मिले थे जो असली थे.
ये भी पढ़ें-BIG BREAKING: यहां CLICK कर देखें हर बड़ी खबर