कुछ दिन पहले तक पर्यटकों से गुलजार रहने वाली औली की ये हसीन वादियां अब पर्यटकों (Auli Tourism) की राह तकती दिख रही हैं. लोगों की भीड़ से घिरे रहने वाले सफेद बर्फ के पहाड़ खाली दिखाई दे रहे हैं और ये सब हुआ है, जोशीमठ (Joshimath Sinking) और उसके आसपास के इलाकों में धंस रही जमीन की वजह है.
जोशीमठ में आ रही दरारों का असर साफ तौर पर औली के व्यवसाइयों (Business Down in Auli) को निराश कर रहा है. यहां चुनिंदा पर्यटक ही नजर आ रहे हैं. स्थानीय दुकानदारों (Tourist are Fearing to come) का कहना है कि लोग डर की वजह से औली आने से कतरा रहे हैं, लेकिन इन्हें जल्द हालात ठीक होने का इंतजार है...
यहां भी क्लिक करें: Joshimath Sinking: एशिया के सबसे बड़े जोशीमठ-औली रोपवे में आई दरारें, भू-धंसाव के चलते सर्विस बंद