सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. छह राज्यों में हुए उपचुनावों में विपक्ष के गठबंधन 'इंडिया' ने चार में जीत हासिल की है. बाकी तीनों में बीजेपी ने बाजी मारी की. उपचुनाव को नए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के लिए एक परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा था.
कांग्रेस के चांडी ओमन ने सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) के उम्मीदवार को हराकर केरल की पुथुपल्ली में जीत हासिल की है.आपको बता दें कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के जुलाई में निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी.
वहीं इंडिया गठबंधन में शामिल भारत की सहयोगी 'तृणमूल कांग्रेस' ने पश्चिम बंगाल में धुपगुड़ी सीट भाजपा से छीन ली है.उत्तर प्रदेश में, समाजवादी पार्टी ने घोसी में जीत हासिल की है, जिससे 'इंडिया' गठबंधन की संख्या में इजाफा हुआ है. झारखंड में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’(इंडिया) के सदस्यों ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी ने जीत हासिल की है.
वहीं बात यदि बीजेपी कि करें तो त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले की धनपुर सीट से बीजेपी के बिंदू देबनाथ जीते हैं. इसके अलावा राज्य की बॉक्सनगर विधानसभा से भी बीजेपी ने जीत हासिल की है. इसी के साथ उत्तराखंड के बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा को जीत मिली है.