CAA Notification: असम में विपक्षी दलों ने सोमवार को विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए)-2019 को लागू करने पर बीजेपी नीत केंद्र सरकार की आलोचना की.
वहीं, राज्यभर में सीएए के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. इस कड़ी में 16 दल वाले संयुक्त विपक्षी मंच, असम (यूओएफए) ने मंगलवार को राज्यव्यापी हड़ताल की घोषणा भी की है.
बता दें कि सीएए के लागू होने से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बिना दस्तावेज वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने का रास्ता आसान हो गया है.
उधर, केंद्र सरकार की ओर से एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है. CAA के तहत भारतीय नागरिकता चाहने वाले पात्र शरणार्थी अब एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.