लोक सभा चुनाव की तैयारियों के बीच हुए लागू हुए CAA कानून के लागू होने को लेकर देश के कई हिस्सों में शरणार्थी जश्न मन रहे हैं. इसी बीच दिल्ली के मजनू टीला इलाके में रह रहे पाकिस्तानी शरणार्थियों से उत्तरपूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने मुलाकात की.
बीजेपी सांसद ने इस दौरान पाकिस्तानी शरणार्थियों को CAA कानून के बारे में जानकारी देते हुए, "उन्हें मकान देने का आश्वासन भी दिया"
केंद्र की मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का यह बड़ा कदम है. इसके तहत अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी.