Cable Rail Bridge : देश का पहला केबल आधारित रेल पुल जम्मू-कश्मीर में बनकर तैयार हो गया है. रेल मंत्री अशनिनी वैष्णव ने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है. जिसमें पुल के शानदार नजारे को दिखाया है. इस ब्रिज को 96 केबल का सपोर्ट मिल रहा है और ये सभी केबल अब ठीक कर दिए गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पुल 11 महीने में बनकर तैयार हुआ है और पुल में इस्तेमाल होने वाले केबल की कुल लंबाई 653 किलोमीटर है. इस पुल की लंबाई 725 मीटर है और यह नदी तल से लगभग 331 मीटर ऊपर है. यह पुल बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बनने के बाद कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ना बहुत आसान हो गया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू और कश्मीर में भारत के पहले केबल आधारित रेल पुल के पूरा होने पर प्रशंसा की है. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए एक्सीलेंट (Excellent!) कहा.