Cake Artist : देशभर में यूं तो तमाम तरह के रिकॉर्ड बनते रहते हैं लेकिन महाराष्ट्र के पुणे (Pune News) में 200 किलो का भव्य केक (200 kg cake) बनाकर प्राची धबल (Prachi Dhabal Deb) ने नया कीर्तिमान हासिल किया है. इस केक की खासियत ये है कि इसे भारतीय शैली के महलों की तरह डिजाइन किया गया है. जिसमें रॉयल आइसिंग (royal iceing cake) का इस्तेमाल हुआ है. केक को देखकर आपको लगेगा मानों संगमरमर से बना महल है.
Fruit Tea: चाय के साथ फिर किया नया एक्सपेरिमेंट, अब कई फलों को डालकर बनाई चाय
बता दें महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली प्राची पेशे से केक कलाकार हैं. उन्होंने इससे पहले भी भारतीय परम्परा के कई सुंदर महलों के डिजाइन के केक तैयार किए हैं. लेकिन इस बार 200 किलों का केक बनाकर उन्होंने अलग पायदान हासिल किया है. इससे पहले प्राची ने 100 किलो का रॉयल आइसिंग केक बनाकर 'वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्ड्स' में अपनी जगह बनाई थी. इसमें जगह पाने वाला यह केक इटली के प्रसिद्ध स्मारक ग्रांड मिलान कैथेड्रल की कॉपी है.