कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta HC) ने आखिरकार देश के सबसे पुराने केसों में से एक को 72 साल बाद निपटा लिया है. मालूम हो कि कलकत्ता हाईकोर्ट में एक जनवरी, 1951 को बेरहामपुर बैंक (BERHAMPUR bank) को बंद करने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका (Plea) दायर की गई थी.
हालांकि अब अदालत के फैसले के बाद बैंक को बंद करने की कार्यवाही से संबंधित मुकदमेबाजी समाप्त हो गई है. बता दें कि पूर्ववर्ती बेरहामपुर बैंक देनदारों से पैसा वसूल मामले में कई मुकदमों में उलझा था. अहम ये है कि कलकत्ता हाईकोर्ट के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश का जन्म भी इस केस के दर्ज होने के एक दशक बाद हुआ था.