कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ कथित अपराध और भूमि पर कब्जे के मामलों की CBI जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि संदेशखाली में ED के अधिकारियों पर हुए हमले की जांच भी CBI द्वारा ही की जा रही है.
अहम ये है कि संदेशखाली की घटनाओं के मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने बीते गुरुवार को ही बंगाल सरकार को फटकार लगाता हेुए कहा था कि ये मामला बेहद शर्मनाक है. हाईकोर्ट ने कहा था कि ये राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वो हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करे.
अदालत ने ये भी कहा था कि संदेशखाली मामले की जिम्मेदारी प्रशासन और पश्चिम बंगाल सरकार दोनों को ही लेनी चाहिए.
Delhi में केजरीवाल के इस्तीफे की मांग पर बीजेपी का बड़ा प्रदर्शन