Parliament Monsoon Session: 27 जुलाई यानी गुरुवार को लोकसभा (loksabha) की कार्यवाही के दौरान कैमरा क्रू और विपक्षी सांसदों (opposition MP) के बीच अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला. दरअसल विपक्षी दलों के नेताओं ने मणिपुर (Manipur) की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बयान की मांग करते हुए अपना विरोध जारी रखा. ऐसा करने के लिए जो भी सांसद बोल रहा था उसके सामने उन्होंने तख्तियां लहराईं. हालांकि जैसे ही पोस्टर स्क्रीन पर दिख रहा था संसद TV के स्टाफ कैमरे का एंगल बदल दे रहे थे, और यह एक बार नहीं बल्कि कई बार देखने को मिला.
प्रदर्शन कर रहे सांसदों को फटकार लगाते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप यहां नारेबाजी करते हैं, तख्तियां दिखाते हैं. आप मंत्री के चेहरे के सामने तख्तियां रख रहे हैं. हंगामे के कारण लोकसभा 3 घंटे के लिए स्थगित कर दी गई.