श्रीलंका के बाद अब बांग्लादेश ने भी कनाडा को फटकार लगाई है. बांग्लादेश के विदेशमंत्री एके अब्दुल मोमन ने एक एंटरव्यू में कहा कि, "कनाडा को सभी हत्यारों का केंद्र नहीं बनना चाहिए. विदेशमंत्री एके अब्दुल मोमन बोले कि, ह्यूमन राइट्स का कई मौकों पर दुरुपयोग होता है जो असल में दुर्भाग्यपूर्ण है".
एक सवाल के जवाब में एके अब्दुल मोमन ने कहा कि, "कनाडा के पास बहुत सारे बहाने हैं...कनाडा के पास कानून है लेकिन किसी भी देश के कानून को हत्यारे की रक्षा तो बिल्कुल नहीं करनी चाहिए लेकिन कनाडा ऐसा हर मौके पर कर रहा है".
दरअसल, बांग्लादेश की ये प्रतिक्रिया इसलिए सामने आई है क्योंकि कनाडा ने बांग्लादेश के संस्थापक मुजीबुर्रहमान के हत्यारे नूर चौधरी के प्रत्यर्पण से इनकार किया है. यही वजह है कि बांग्लादेश की भड़ास निकली है. इससे पहले श्रीलंका ने भी कनाडा को फटकार लगाई थी.