खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले पर भारत और कनाडा के रिश्तों में दरार साफतौर पर देखी जा रही है. इसी कड़ी में अब भारतीय अधिकारियों ने कहा कि भारत ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए कई बार कनाडाई सरकार के सामने अनुरोध किया है लेकिन भारत के अनुरोधों को बार-बार नजरअंदाज किया गया है.
भारतीय अधिकारियों ने कहा कि कनाडा ने लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या सहित जघन्य अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. अधिकारियों ने आगे कहा कि विश्व सिख संगठन, खालिस्तान टाइगर फोर्स और सिख फॉर जस्टिस जैसे कम से कम नौ खालिस्तान समर्थक संगठन कनाडा की धरती से स्वतंत्र रूप से काम कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय अधिकारियों ने कहा कि नई दिल्ली ने कई राजनयिक और सुरक्षा वार्ताओं में आतंकवादी तत्वों के मुद्दों को उठाया है लेकिन कनाडाई सरकार ने हमेशा इन मुद्दों पर नरमी बरती.
India-Canada relations: भारत के लिए कनाडा की नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी, नागरिकों को दी ये चेतावनी