Canada-India Relations: भारत-कनाडा तनाव के बीच मोदी सरकार ने साफ कर दिया है कि कनाडा का भारत पर लगाया गया आरोप राजनीति से प्रेरित है और इस मुद्दे पर भारत का रुख साफ है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि इस मामले में कुछ हद तक पूर्वाग्रह हावी है. कनाडा सरकार ने जो आरोप लगाए हैं और उन पर कार्रवाई की है. हमें ऐसा लगता है कि कनाडा सरकार के ये आरोप राजनीति से प्रेरित है. उन्होने साफ किया कि कनाडा में मारा गया खालिस्तान समर्थक चरमपंथी हरदीप निज्जर पर उनके द्वारा कोई विशेष जानकारी साझा नहीं की गई है.
नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "हमने कनाडा सरकार को सूचित किया है कि हमारी पारस्परिक राजनयिक ताकत में समानता होनी चाहिए. उनकी संख्या हमारी तुलना में बहुत अधिक है" .. मेरा मानना है कि कनाडा की ओर से कमी की जाएगी.
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि यहां कुछ हद तक पूर्वाग्रह है। उन्होंने आरोप लगाए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की है। हमें ऐसा लगता है कि कनाडा सरकार के ये आरोप मुख्य रूप से राजनीति से प्रेरित हैं