राजनयिक तनाव के बीच कनाडा ने भारत के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की जिसमें कनाडाई नागरिकों को भारत के कई हिस्सों में यात्रा करने से बचने की बात कही गई. ट्रैवल एडवाइजरी में कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए जम्मू और कश्मीर की यात्रा करने से बचने की हिदायत दी.
इस ट्रैवल एडवाइजरी में लिखा गया कि जम्मू और कश्मीर की सभी यात्राओं से बचा जाए. कहा गया कि जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पें जारी हैं और ऐसे में सावधानी ना बरतकर आप खुद को गलत जगह पा सकते हैं.
कनाडा ने मणिपुर की यात्रा को लेकर भी अपने नागरिकों को चेतावनी दी है. ट्रैवल एडवाइजरी में कहा गया कि असम और मणिपुर में कई चरमपंथी और विद्रोही ग्रुप एक्टिव हैं जो स्थानीय सरकार और सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं.
India Canada Tension: भारत और कनाडा के विवाद पर अमेरिका ने दी प्रतिक्रिया!