कनाडा ने भारत की ट्रैवल एडवाइजरी को खारिज करते हुए कहा कि हमारा देश पूरी तरह से सुरक्षित है. दरअसल, भारत ने बुधवार को कनाडा में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी और अब इसी पर कनाडा की प्रतिक्रिया सामने आई है.
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, कनाडा के पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर डोमिनिक लेब्नेक ने ओटावा में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके देश में किसी भी तरह का खतरा नहीं है.
अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए भारत ने कहा था कि कनाडा में चली आ रहीं भारत विरोधी गतिविधियों के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को चेताया जाता है कि किसी भी संवेदनशील जगह के लिए बहुत सतर्कता बरतें.
इंडियन स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा सतर्क रहने का आदेश दिया गया था.इससे पहले कनाडा ने भी अपने नागरिकों के लिए भारत में नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी.
India-Canada Relations: NIA ने जारी की खालिस्तानी समर्थकों की सूची