खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर बढ़ते तनाव के बीच कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने कहा है कि, "भारत के साथ उनके देश के रिश्ते महत्वपूर्ण हैं". रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर कि, "सिख अलगाववादी नेता की हत्या की जांच जारी रहने तक कनाडा इंडो-पैसिफिक रणनीति जैसी साझेदारियों को आगे बढ़ाता रहेगा".
ब्लेयर ने आगे कहा कि, "उनकी सरकार पर कानून और अपने नागरिकों की रक्षा करने की जिम्मेदारी है और वह निज्जर की हत्या की गहन जांच कराएगी". रविवार को प्रसारित एक साक्षात्कार में कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने भारत-कनाडा संबंधों पर बात की और इसे बेहद महत्वपूर्ण बताया.
बिल ब्लेयर बोले कि, "हम समझते हैं कि निज्जर का मामला भारत-कनाडा के संबंधों के लिए एक चुनौतीपूर्ण मुद्दा हो सकता है लेकिन कानून और अपने नागरिकों की रक्षा हमारे लिए सबसे ऊपर है".
India Canada row: अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसियों ने दी थी कनाडा को निज्जर की हत्या की जानकारी- रिपोर्ट