कनाडा में हुई खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे जस्ट्रिन ट्रूडो ने भारत पर शक जताया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाते हुए कहा कि हो सकता है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत हो.
CBC की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रूडो बोले कि, "देश की जांच एजेंसियां खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और भारत सरकार के बीच संबंधों की जांच में जुटी हैं".
बता दें कि 18 जून को एक गुरुद्वारे के बाहर हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या की गई थी. पंजाब के भारसिंहपुर गांव में एक हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने का भी हरदीप सिंह निज्जर पर आरोप था और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. भारत में आयोजित G20 सम्मेलन के दौरान भी प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी और जस्टिन ट्रूडो के बीच खालिस्तानी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई थी.