दक्षिण पूर्व रेलवे ने 17 जून को 26 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ ट्रेनें को डायवर्ट किया गया है. दरअसल, पिछले दिनों ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद खड़गपुर-भद्रक सेक्शन के बहानगा बाजार स्टेशन पर पटरी मरम्मत और रखरखाव का काम जारी है. इसी के मद्देनजर 17 जून को भी 24 ट्रेनों को रद्द किया गया था और जिसकी लिस्ट जारी की गई है.
रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट (Cancelled Train List)
दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार शनिवार को रद्द की गयी ट्रेनों की सूची :
- बालेश्वर-भुवनेश्वर मेमू स्पेशल
- बालेश्वर-भद्रक मेमू स्पेशल
- हावड़ा-तिरुपति एक्सप्रेस
- हावड़ा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस
- हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस
- जलेश्वर-पुरी मेमू स्पेशल
- खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस
- खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस
- शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
- भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस
- जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस
- भद्रक-बालेश्वर मेमू स्पेशल, पुरी-पटना स्पेशल
- खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस
- भुवनेश्वर-बालेश्वर मेमू स्पेशल
- शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस
- भंजपुर-पुरी स्पेशल
- शालीमार-भंजपुर स्पेशल
- भंजपुर-शालीमार स्पेशल
- पुरी-संतरागाछी स्पेशल
- पुरी-दीघा एक्सप्रेस
- हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
- SMVT बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस