Train Cancelled: अगर आपका ट्रेन (Indian Railway) से सफर का प्रोग्राम बना रहे है या आपने टिकट ले रही है और ट्रेन पकड़ने के लिए निकल रहे हैं तो एक बार ट्रेन (train) का स्टेटस (status) जरूर चेक कर ले क्योंकि कड़ाके की ठंड (cold) और घने कोहरे (fog) ने ट्रेन की रफ्तार (speed) पर भी ब्रेक लगा दी है. रेलवे ने 6 राज्यों में चलनेवाली 260 ट्रेनों को कैंसल कर दिया है, साथ ही 11 ट्रेनों का रूट बदल दिया है. इसके अलावा 25 ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है. रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक रद्द किये गए ट्रेनों में दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, पंजाब और पश्चिम बंगाल से चलने वाली ट्रेनें हैं.
Video: दिल्ली में एक SHO ने वर्दी में लगाए ‘मेरे बालम थानेदार’ गाने पर ठुमके, वीडियो हुआ वायरल
रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर इसकी अपडेट दी गई है. रेलवे ने कई ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल और शिड्यूल भी किया है.