1-Jahangirpuri Violence Case:स्पेशल पुलिस कमिश्नर ने कहा, पीएफआई के संलिप्तता का नहीं कर सकते खुलासा
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा (Jahangirpuri Violence) को लेकर स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) दीपेंद्र पाठक ने मंगलवार को महत्वपूर्ण बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जा रही है. पीएफआई (PFI) के संलिप्तता को लेकर उन्होंने कहा कि वो जांच शुरुआती चरण में है और वो इस मामले में खुलासा नहीं कर सकते हैं.
2-‘छत्तीसगढ़ मॉडल’पर आवारा पशुओं की समस्या से निपटेगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश (Uttar pradesg) में आवारा पशुओं से निपटने के लिए योगी सरकार (Yogi govt) ने कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ मॉडल (Chhattisgarh Model) से आइडिया लिया है. योगी सरकार जो योजना पेश करने वाली है उसमें किसानों से गोबर खरीदना और आवारा जानवरों को शेल्टर मुहैया करना भी शामिल है.
3-प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के रोल पर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) लेंगी फैसला
प्रशांत किशोर(Prashant Kishor) जल्दी ही कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे और उनके रोल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ही अंतिम फैसला लेंगी. इस बीच मंगलार सुबह से ही प्रशांत किशोर के साथ सोनिया गांधी समेत पार्टी के कई टॉप नेताओं की मीटिंग चल रही है.
4-Delhi MCD Merger : दिल्ली के तीनों नगर निगमों का हुआ विलय
राजधानी दिल्ली (Delhi) में अब एक बार फिर से एक ही नगर निगम होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने दिल्ली नगर निगम (संशोधन) अधिनियम, 2022 बिल को मंजूरी दे दी है. अब दिल्ली में तीन के बजाय बस एक महापौर होगा.
5-पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ करेंगे अहमदाबाद में रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ (pravind kumar jugnauth) मंगलवार शाम को अहमदाबाद हवाई अड्डे से एक रोड शो का नेतृत्व करेंगे.
6-Pakistan Cabinate oath: शहबाज शरीफ की कैबिनेट के 34 सदस्यों ने ली शपथ
पाकिस्तान में एक हफ्ते से अधिक की देरी के बाद कैबिनेट के 35 सदस्यों ने मंगलवार को शपथ ली. राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Arif Alvi) ने नई कैबिनेट के सदस्यों को पद की शपथ दिलाने से इनकार कर दिया. इसके बाद सीनेट अध्यक्ष सादिक संजारानी (Sadiq Sanjrani) ने उन्हें शपथ दिलवाई.
7-अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ब्लास्ट, 20 लोगों की मौत करीब 15 घायल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) के पश्चिमी इलाके में मंगलवार की सुबह एक के बाद एक कम से कम तीन विस्फोट हुए. इन हमलों में 20 लोगों की मौत हो गई है और करीब 15 लोग घायल हो गए हैं.
जानें देश-दुनिया की ताजा खबरें सिर्फ एक क्लिक में
8-ब्रिटेन का दावा, आज यूक्रेन पर न्यूक्लियर अटैक कर सकता है रूस
ब्रिटेन का दावा है कि रूस यूक्रेन पर मंगलवार को परमाणु हमला (Nuclear Attack) कर सकता है. न्यूकिलयर हमले की आशंका के बीच जेलेंस्की ने कहा कि दुनिया बेहद खराब हालात और एंटी रेडिएशन दवा के लिए तैयार रहे.
9-12 थर्मल पावर प्लांट में कोयला संकट
देश भर के 12 राज्यों के थर्मल पावर प्लांट(Thermal Power plant) को चलाने के लिए कोयले के भंडार में कमी की वजह से बिजली संकट पैदा हो सकता है. अक्टूबर 2021 से ही देश के 12 राज्यों में कोयला आपूर्ति का संकट देखा जा रहा है.
10-IPL 2022 : Delhi Capitals खेमे में कोविड आउटब्रेक के बाद BCCI का बड़ा फैसला, पुणे में नहीं होगा अगला मैच
दिल्ली कैपिटल्स खेमे में Covid आउटब्रेक के बाद BCCI और IPL गवर्निंग काउंसिल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली के अगले मैच को पुणे की जगह अब मुंबई में कराने का फैसला किया है.