Indian Air force: भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन शैलजा धामी (Group Caption Shailja Dhami) ने इतिहास रच दिया है. वो भारतीय वायुसेना में कॉम्बैट यूनिट (combat unit) की कमान लेने वाली पहली महिला अधिकारी बनी हैं. महिला दिवस (International Women's Day) की पूर्व संध्या पर अधिकारियों ने उनके नाम का ऐलान किया.
बता दें कि पंजाब में पली बढ़ीं शैलजा धामी 2003 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुई थीं. शैलजा एक काबिल फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर (flying instructor) हैं, उन्हें 2,800 घंटों की उड़ान का अनुभव है. धामी फ्लाइंग ब्रांच की परमानेंट कमीशन पाने वाली पहली महिला हैं. यूनिट कमान में फ्लाइट लेफ्टिनेंट दूसरे नंबर का पद है.
यहां भी क्लिक करें: Holi 2023: रंगों से सराबोर हुआ बाबा महाकालेश्वर और बांके बिहारी का दरबार, लोगों ने जमकर मनाई होली