जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के बारी ब्राह्मणा में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में एक कार बह गई. जिसका वीडियो सामने आया है. सांबा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से इस बाढ़ के बारे में पहले से ही सूचना दे दी गई थी. जिले भर में जारी भारी बारिश के बीच 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार शुष्क मौसम को भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ का जिम्मेदार ठहराया गया है.
वहीं जुलाई के महीने में घाटी में तापमान करीब 30-31 डिग्री सेल्सियस और जम्मू में 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. साथ ही मानूसन के पांच से सात जुलाई के बीच ज्यादा सक्रिय रहने की भी बात कही जा रही है. बारिश के कारण बनी बाढ़ की स्थिति के बाद पर्यटकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है.
ये भी देखें: 60 फुट ऊंचे हाईटेंशन लाइन के खंबे पर एक महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा