Farmers Protest: शंभू बॉर्डर (Shambhu border) पर 8 मार्च को केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में एक कार रैली आयोजित की गई. यह रैली मिसल सतलुज नामक सामाजिक-राजनीतिक संगठन द्वारा निकाली गई. द ट्रिब्यून के मुताबिक मोहाली, फिरोजपुर, फाजिल्का, रूपनगर, बठिंडा और नवांशहर से संगठन के सदस्य राजपुरा में एकत्र हुए, जहां से वे जुलूस के रूप में शंभू बॉर्डर की ओर बढ़े.
इस बीच अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर किसान आंदोलन में महिला किसानों ने भी हिस्सा लिया. महिला किसानों ने कहा कि जब तक केंद्र किसानों की मांगें नहीं मान लेता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
बता दें कि शंभू और खनौरी विरोध स्थलों पर आंदोलन के 25वें दिन कई महिला किसान पहुंच गईं. एक महिला पंचायत का भी आयोजन किया गया जिसमें कई महिलाओं ने भाग लिया.
Mayawati: एकला चलेगा 'हाथी' , लोकसभा चुनाव में BSP का गठबंधन से साफ इनकार